scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Chakka Jam Video: एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, सड़क पर गाड़ियां की लंबी कतारें

Delhi Chakka Jam Video: एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, सड़क पर गाड़ियां की लंबी कतारें

दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने केजरीवाल की नई शराब नीति के खिलाफ सोमवार को चक्का जाम किया. NH24 पर बीजेपी के चक्का जाम के चलते लक्ष्मी नगर, south दिल्ली में भारी जाम लग गया. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूलों का वादा किया था, लेकिन 1000 नए ठेके खोल दिए. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी को लागू किया गया है, इसके तहत तकरीबन 849 नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. नई पॉलिसी के तहत हर वार्ड में 3 नई शराब की दुकानें होंगी, जिसे लेकर बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी है.

Massive traffic jams were reported from several locations in Delhi, after workers of the city unit of the Bharatiya Janata Party Monday staged a chakka jam in protest against the Aam Aadmi Party government's new excise policy.

Advertisement
Advertisement