scorecardresearch
 
Advertisement

Chandni Chowk में रातोरात फिर बन गया हनुमान मंदिर, देखें क्या बोले Manoj Tiwari

Chandni Chowk में रातोरात फिर बन गया हनुमान मंदिर, देखें क्या बोले Manoj Tiwari

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में जिस हनुमान मंदिर के तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में तलवारें खिंच गई थी. अब उसी जगह पर हनुमान मंदिर रातो-रात फिर से बना दिया गया है. शुक्रवार की सुबह जब चांदनी चौक के उसी स्थान पर हनुमान मंदिर दिखा, तो लोगों को हैरानी हुई और अब यहां इस मंदिर को देखने वालों का तांता लग गया है. चांदनी चौक जैसे इलाके में ये मंदिर रातोरात कैसे तैयार हो गया है ये अभी भी एक सवाल है. क्योंकि वहां मौजूद लोगों से जब ये सवाल पूछा गया तो हर कोई कह रहा है कि लोकल लोगों ने ही इस मंदिर को मिलकर बनवाया है. वहीं, भाजपा नेता मनोज तिवारी का भी कहना है कि जिस मंदिर को तुड़वाया गया है उसे आम लोगों ने चंदे से इकट्ठा करके बनाया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Nearly one-and-a-half-month after a temple was demolished by authorities in old Delhi's Chandni Chowk, a Hanuman temple was constructed overnight in Chandni Chowk. Delhi units of the BJP and the AAP early January had sparred over the demolition of the "old Hanuman temple" as part of the ongoing Chandni Chowk beautification plan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement