scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ पाबंद‍ियों के साथ द‍िल्ली में नहीं दी जानी थी छठ पूजा की इजाजत? AAP प्रवक्ता से सवाल

कुछ पाबंद‍ियों के साथ द‍िल्ली में नहीं दी जानी थी छठ पूजा की इजाजत? AAP प्रवक्ता से सवाल

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इस महापर्व को लेकर सियासी हठ भी हो रहा है. केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी तो BJP ने सवाल पूछ लिया कि 24 घंटे शराब परोसने की इजाजत कैसे दी गई. छठ पर घमासान बढ़ा तो बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम पर विवादित टिप्पणी कर डाली. इस पर हल्ला बोल में आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप ने AAP प्रवक्ता से पूछा, कुछ पाबंद‍ियों के साथ द‍िल्ली में नहीं दी जानी थी छठ पूजा की इजाजत? देखें

The Delhi High Court has made it clear that it will not interfere with the Delhi Government's decision to bar permissions for holding Chhath Puja celebrations in public places due to the rising number of coronavirus cases. In this video watch what AAP spokesperson said.

Advertisement
Advertisement