छठ पूजा के इस विशेष अवसर पर, भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है. हालांकि, यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि ट्रेनों और स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. छठ पर्व की महत्वता के चलते यात्री अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, लेकिन टिकेट की कमी और भीड़ के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.