जूनियर पहलवार सागर मर्डर केस में आरोपी सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की मांग की है. पुलिस का कहना है कि सुशील ने जांच में सहयोग नहीं किया. पुलिस के मुताबिक- अभी कई आरोपियों के फोन बरामद नहीं हो पाए हैं. सुशील के घर का डीवीआर भी बरामद नहीं हुआ है. वारदात के वक्त जो कपड़े पहने थे वो भी अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं. देखें वीडियो.
Sagar Rana murder case: In Rohini Court, Delhi Police says 37-year-old Olympic medallist Sushil Kumar is not co-operating in custody. The prosecution says Sushil Kumar is the main culprit of this heinous crime. Watch the video to know more.