दिल्ली में कोरोना पाबंदी से राहत की नई किस्त जारी हुई तो लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आने लगी है. आज से मेट्रो और डीटीसी बसों में 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ यात्रियों को सवारी की मंजूरी मिल गई है. लेकिन तमाम जगहों पर लोगों की भीड़ बता रही है कि ये ढील लापरवाही को न्यौता दे रही है. लंबी पाबंदियों के बाद आज से मेट्रो और बस सेव सौ फीसदी सीट क्षमता के साथ चालू हो गई हैं. लेकिन सुबह से अब तक सभी जगहों पर भीड़ ही भीड़ दिख रही है. दिल्ली में आज से मल्टीप्लेक्स थिएटर भी ओपन हो रहे हैं. इसकी तैयारी पर आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट देखिए.
Cinemas, theatres, multiplexes and spas in Delhi have been opened from Monday, while the Delhi Metro and public buses are permitted to operate with 100% seating capacity. As the multiplex theaters are unlocked from Monday, Aajtak correspondent took the stock of the preparations. Watch this video.