दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का ई-बजट पेश किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली सरकार का देशभक्ति बजट है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगले 75 हफ्ते तक देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा. कई महापुरुषों के कार्यक्रम में करोड़ों खर्च करने का प्लान है. इसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली बजट की बड़ी बातें बताईं. देखें
Delhi’s deputy chief minister Manisha Sisodia on Tuesday presented the annual budget for the fiscal year of 2020-21. Sisodia, who also holds the finance portfolio, present a budget outlay of ₹69,000 crore, which is the highest till date. After this, Kejriwal told the points of Delhi budget. Watch video.