दिल्ली शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की तैयारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया है. इसके लिए समन जारी किया गया है. केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. इस मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल भेजा है. इससे पहले केजरीवाल ने अप्रैल में सीबीआई ने पूछताछ की थी.