दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोरोना से जंग में सरकार क्या कदम उठा रही है. सीएम केजरीवाल बोले- ऑक्सीजन, रेमडिसिविर की कमी है. 2100 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया गया है. आईसीयू बेड तेजी से घट रहे हैं. हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से मदद मांगी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से भी बात हुई है. केजरीवाल बोले- केंद्र के अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोरोना के लिए हो. देखें वीडियो.
No end to covid woes in the national capital. Delhi reported 19,486 new cases in just one day. Its highest single-day surge since the outbreak of the pandemic. Chief Minister Arvind Kejriwal holds a press conference and discusses COVID crisis in the state. Delhi CM claims a shortage of oxygen cylinders, remdesivir. Won't allow hoarding, black marketing of medicine. Watch the video to know more.