scorecardresearch
 
Advertisement

CM Kejriwal ने बताया पराली जलाने की समस्या कैसे हो रही है दूर, पड़ोसी राज्यों को भी दी सलाह

CM Kejriwal ने बताया पराली जलाने की समस्या कैसे हो रही है दूर, पड़ोसी राज्यों को भी दी सलाह

सोमवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली की समस्या और प्रदूषण को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा पराली को गलाने में बायो-डिकम्पोज़र प्रभावी साबित हो रहा है. मिट्टी के अंदर उपजाऊ जीवाणु जो फसल उगाने में मदद करती है वो सात गुना बढ़ गया. और फंगस जो फसलों को लाभ पहुंचाती है वो तीन गुना बढ़ गया. मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार हुआ. इसका परिणाम है की गेहूं का अंकुरण 17 से 20 फीसदी तक बढ़ गया है. लगभग आधे किसानों ने स्वीकार किया कि बायो-डिकम्पोज़र के इस्तेमाल से जो डएपी खाद है वो कम इस्तेमाल करने पड़ रहे हैं. देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal holds a press conference on Monday, talk about stubble burning and pollution problems. CM Kejriwal said- Bio decomposer is a beneficiary for farmers. Our pollution fight is showing good results. We are using stubble to boost the fertility of the soil. Using stubble as manure helping crop yield. The state government should help farmers now. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement