दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के मसले पर 'आप' विधायकों ने सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होते हुए एलजी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मार्च भी निकाला, देखें सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा.
The tussle between Arvind Kejriwal government and LG VK Saxena in Delhi is not taking an end. On the issue of sending teachers to Finland for training, AAP MLAs raised slogans against the LG during assembly session. A march was also taken out.