कोरोना की चपेट में आई दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है, हमें ऑक्सीजन की तुरंत जरूरत है. कुछ अस्पतालों में कुछ ही देर की ऑक्सीजन बची हुई है. दिल्ली को फौरन ऑक्सीजन की सप्लाई हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
Chief Minister Arvind Kejriwal urged centre to urgently provide oxygen to Delhi. In his tweet CM Kejriwal said, "Serious oxygen crisis persists in Delhi. I again urge centre to urgently provide oxygen to Delhi. Some hospitals are left with just a few hours of oxygen." Watch the video for more information.