आज फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी की बैठक होने जा रही है. इसमें राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट और संक्रमण के हालात पर चर्चा होगी. कोरोना की ताजा लहर से जूझ रही राजधानी दिल्ली के सामने ऑक्सीजन की कमी का संकट है. दिल्ली के कई अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. देखें
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Lieutenant Governor Anil Baijal will be holding a meeting today to discuss the current COVID-19 situation in the national capital. Issues like the insufficient oxygen supply, rapidly inceasing COVID-19 cases and deaths will be taken up in the meeting.