कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा को घेरे धरने पर बैठे हैं. वहीं पिछले सात महीनों में किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई बात नहीं बनी. पिछले दिनों किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा था कि मेरी लड़ाई बीजेपी से नहीं बल्कि मोदी सरकार से है. टिकैत ने कहा था कि किसान लखनऊ को दिल्ली की तरह बना देंगे. राकेश टिकैत ने कहा था कि दिल्ली की तरह ही किसान लखनऊ का घेराव करेंगे. अब एक बार फिर राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि लखनऊ का दिल्ली जैसा विकास नहीं चाहते सीएम योगी. आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने राकेश टिकैत से एक्सक्लूसिव बात की. देखिए.