scorecardresearch
 
Advertisement

Talibani जुल्म के चलते India आईं थीं Afghan महिलाएं, ऐसे कर रहीं गुजर-बसर

Talibani जुल्म के चलते India आईं थीं Afghan महिलाएं, ऐसे कर रहीं गुजर-बसर

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है. तालिबान के सत्ता में आने के बाद, अफगानिस्तान से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाली कुछ अफगानिस्तान की शरणार्थी महिलाएं को भी अपने परिवार के सदस्यों की चिंता सता रही है, जो अफगानिस्तान में फंसे हैं. पिछले कई सालों में अफगान महिलाएं और अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में रह रही हैं. घर चलाने और परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए करीब 70 से ज्यादा अफगानी शरणार्थी महिलाएं 'सिलाईवाली' संस्था के साथ मिलकर काम कर रही हैं. देखें आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement