अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. माकन का कहना है कि पिछले दस वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोई ठोस कार्य नहीं किया है. उन्होंने लोकपाल की बात की लेकिन अब तक पंजाब में भी इसे लागू नहीं कर पाए हैं. माकन ने यह भी कहा कि केजरीवाल करोड़ों रुपये शीश महल में खर्च करते हैं और खुद को ईमानदार बताते हैं. आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल्ली में पार्टी गठबंधन नहीं करेगी.