शनिवार को दिल्ली प्रदेश कार्यालय में दिल्ली नगर निगम 2022 के आगामी चुनावों व संगठन की मजबूती को लेकर आईएनसी दिल्ली के सह प्रभारी इमरान मसूद के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षको, प्रदेश उपाध्यक्षों व जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. इमरान मसूद ने बताया कि संगठन को मजबूती देने का काम किया जा रहा है. और संगठन के अंदर जो खामियां हैं उसे निकालने पर काम जारी है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों झूठ की राजनीति करती है. जो कि अब नहीं चलेगी. देखें आज तक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.