देशभर में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर आक्रोश फूट पड़ा है. विरोध के नाम पर हो रही हिंसा पर सियासत तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह का ऐलान किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता रविवार को राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करते नजर आए. सत्याग्रह में कांग्रेस के सांसद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए. प्रियंका गांधी इस सत्याग्रह में खास तौर पर शामिल हुईं. देखिए आजतक रिपोर्टर सुप्रिया भारद्वाज की ये ग्राउंड रिपोर्ट.