scorecardresearch
 
Advertisement

NSUI दफ्तर पहुंचे Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, राजीव गांधी को बताया प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेता

NSUI दफ्तर पहुंचे Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, राजीव गांधी को बताया प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेता

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह की खबरें सामने आ रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली स्थित एनएसयूआई के दफ्तर पहुंचे. और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाया. मुख्यमंत्री बघेल दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. बघेल ने संवाददाताओं से कहा- राजीव गांधी ने देश-दुनिया को बहुत कुछ दिया है. राजीव जी के जीवन से सबको प्ररेणा मिलती है. राजीव न केवल सुदर्शन थे. ब्लकि सौम्य, सरल और मिलनसार व्यक्ति थे. राजीव दूरदर्शी नेता थे. जो देश के सामाजिक ताना-बाना में परिवर्तन लाए. देखें वीडियो.

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel shows strength in Delhi. CM Baghel reaches the NSUI office and Offering flowers to the statue of former Prime Minister Rajiv Gandhi. Baghel called Rajiv an inspirational and visionary leader. Meanwhile, internal conflicts continue in the state unit Congress party. On Friday, Baghel has a meeting with Rahul Gandhi for more than three hours. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement