scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers के समर्थन में Rahul Gandhi समेत विपक्षी नेताओं का Jantar Mantar कूच

Farmers के समर्थन में Rahul Gandhi समेत विपक्षी नेताओं का Jantar Mantar कूच

कृषि कानून के मुद्दे पर विपक्षी दल एक्टिव मोड में हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. आज यानि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेता किसानों के समर्थन में और तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में जंतर-मंतर कूच कर रहे हैं. 14 पार्टियों ने संसद भवन से जंतर मंतर तक मार्च किया. विपक्षी दलों के नेता का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे किसानों की हालात नहीं सुधर सकती. आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर किसानों का प्रतीकात्मक संसद चल रहा है. देखें वीडियो.

On Friday afternoon, Opposition leaders including Congress leader Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, Ambika Soni, Gaurav Gogoi, RJD's Manoj Jha, DMK's T Siva, Shiv Sena's Sanjay Raut joins agitating farmers at Jantar Mantar. Opposition demands repeal of three new farm laws. The opposition said farmers can not be uplifted if these laws will not be repealed. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement