केजरीवाल सत्येंद्र जैन के बचाव में हैं. लेकिन सत्येंद्र जैन पर पैसा एठने का आरोप लगाने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने इस बार केजरीवाल पर निशाना साधा है. सुकेश ने एलजी को लिखी नई चिट्ठी पर केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाए हैं. जिसे केजरीवाल सिरे से खारिज कर रहे हैं.
Kejriwal is in defense of Satyendra Jain. But Sukesh Chandrashekhar, a thug who accused Satyendar Jain of stealing money, has targeted Kejriwal this time. Sukesh has made serious allegations against Kejriwal on the new letter written to the LG. Which Kejriwal is rejecting outright.