scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया नगर इलाके में अशांति फैलाने की बड़ी साजिश, PFI पर एक्शन से जुड़े तार!

जामिया नगर इलाके में अशांति फैलाने की बड़ी साजिश, PFI पर एक्शन से जुड़े तार!

देशभर में चल रहे पीएफआई की छापेमारी के बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया समेत कई दूसरे इलाकों में छापेमारी कर करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई की रेड को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान गश्त लगा रहे हैं. एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल पुलिस थानों की टीमें छापेमारी में शामिल थीं.

NIA raids are underway in many areas in Delhi including Shaheen Bagh and Jamia since late night Monday regarding PFI. Around 30 people have been arrested during the raids. Along with the probe agencies, teams of Delhi Police Special Cell and local police stations were involved in the raids. As many as four people have been detained from north-east Delhi.

Advertisement
Advertisement