दिल्ली में नजफगढ़, मुस्तफाबाद और मोहम्मदपुर के नाम बदलने की मांग पर तनाव बढ़ गया है. बीजेपी विधायक इन स्थानों के नाम नहरगढ़, शिव विहार और माधवपुरम के रूप में देखना चाहते हैं. उनका तर्क है कि ये नाम मुगल काल में बदले गए थे और अब मूल पहचान को पुनःस्थापित किया जाना चाहिए. देखें.