scorecardresearch
 
Advertisement

Corona मरीजों को योग और प्राणायाम कराएगी Delhi सरकार, देखें क्या बोले Arvind Kejriwal

Corona मरीजों को योग और प्राणायाम कराएगी Delhi सरकार, देखें क्या बोले Arvind Kejriwal

Corona Cases in Delhi: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने तीसरी लहर का अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में 19 हजार 166 नए मामले आए. 17 लोगों की मौत भी हुई. इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 25 फीसदी पहुंच गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने के 10 दिन में 70 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इस पर दिल्ली सरकार ने नई पाबंदियां लागू कर दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग कोविड मरीज हैं और जो होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए हम एक अदभुत कार्यक्रम लेकर आए हैं. इन मरीजों को योग और प्राणायाम की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएगीं. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The increasing cases of covid-19 in India have issued a third wave alert. The cases of Corona and Omicron are increasing rapidly in Delhi. On Monday, 19 thousand 166 new cases came in Delhi. 17 people also died. With this, the number of active cases in Delhi has crossed 65 thousand. The positivity rate in Delhi has also reached 25 percent. The Delhi government has imposed new restrictions on this. Also, Chief Minister Arvind Kejriwal said that we are going to start Online classes of yoga and pranayama to home isolated patients infected by the coronavirus. Watch this video.

Advertisement
Advertisement