scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown In Delhi? Corona Third Wave कब? जानें क्यों उठे सवाल

Lockdown In Delhi? Corona Third Wave कब? जानें क्यों उठे सवाल

देश के दो महानगर दिल्ली और मुंबई में अगले पांच दिन कोरोना के खतरे के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि इन्हीं दिनों में तीसरी लहर का पीक आ सकता है. दोनों शहरों में हालात विस्फोटक है. दिल्ली में कोरोना रे मामले और संक्रमण दर बढ़ गया है. दिल्ली में संसद भवन से लेकर दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस बम फूट रहा है. दिल्ली में पाबंदियों के बावजूद कोरोना की सुनामी अपने शिखर की तरफ बढ़ रही है, उधर मुंबई में भी 24 घंटे में 14000 के पार कोरोना के मामले हो गए है. जिस दिल्ली में लापरवाहियों के बीच कोरोना की संक्रमण दर सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही हो वहां पर तीसरी लहर का पीक कब आ सकता है? देखें क्यों उठ रहे ये सवाल.

The increasing cases of coronavirus has triggered third-wave alert in the country. Despite this, people are showing lackadaisical behavior towards the precautionary measures. India is going to witness a widespread spike in the corona cases as Delhi reported 21, 259 new Covid-19 cases and 23 deaths in the last 24 hours. Is it a third wave alarm in India? Watch this video.

Advertisement
Advertisement