scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में कम हुए Corona के मामले, क्या गुजर गयी है दूसरी लहर?

Delhi में कम हुए Corona के मामले, क्या गुजर गयी है दूसरी लहर?

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना ने भी केस कम होने का दावा किया है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 6430 नए केस सामने आये जबकि 337 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली के लिए ये आंकड़ा बेहद सुकून देने वाला है. एक वक्त दिल्ली में कोरोना के मामले 28 हजार को पार कर गए थे. तो क्या मान लिया जाये की कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली से गुजर चुकी है? देखें ये रिपोर्ट.

Corona new cases are decreasing in Delhi. Delhi CM Arvind Kejriwal has also claimed to have reduced the corona case. In the last 24 hours, 6430 new cases were reported while 337 patients died. There was a time when 28000 new cases were reported in a day. So has the second wave of Corona passed? Watch this report.

Advertisement
Advertisement