scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन क्यों चाहते हैं शोएब इकबाल? देखें क्या बोले AAP विधायक

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन क्यों चाहते हैं शोएब इकबाल? देखें क्या बोले AAP विधायक

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के चलते हालात हर दिन के साथ बदतर होते जा रहे हैं. अब सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी में ही इस संकट के बीच अंसतोष की आवाजें सुनाई देने लगी हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने मांग की है कि राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. दिल्ली के मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल ने ये मांग कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुई मौजूदा परिस्थितियों को लेकर की है. आजतक से खास बातचीत में देखें देखें क्या बोले शोएब इकबाल.

Shoiab Iqbal, AAP MLA has demanded imposition of President's Rule in the national capital, as the corona situation is getting worse in Delhi. In this video, watch what Shoiab Iqbal said about imposing President's rule in Delhi.

Advertisement
Advertisement