scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से Delhi में राहत, आज से पाबंदियों में छूट, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Corona से Delhi में राहत, आज से पाबंदियों में छूट, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

राजधानी दिल्ली को कोरोना वायरस से लगातार राहत मिलती जा रही है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 124 केस सामने आए हैं तो 7 मरीजों की जान चली गई है. 398 लोग रिकवर हुए हैं. आज (सोमवार) से अनलॉक 4 शुरू हो रहा है. इसके तहत कई छूट दी गई है. आज से रेस्टोरेंट और बार भी खुल रहे हैं. रात 10 बजे तक इन्हें खोलने की इजाजत दी गई है. देखें वीडियो.

Delhi government allows opening of bars, public parks, garden form today as COVID-19 cases continue to dip. Restaurants can stay open from 8 am to 10 pm. Bars and lounges will be open at 50% capacity from noon to 10 pm. However, schools, colleges, and other educational institutes will continue to remain shut. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement