scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona के चलते सख़्ती, सड़कों पर तैनात क‍िए गए स‍िव‍िल ड‍िफेंस वॉल‍िट‍ियर्स

Delhi में Corona के चलते सख़्ती, सड़कों पर तैनात क‍िए गए स‍िव‍िल ड‍िफेंस वॉल‍िट‍ियर्स

देशभर में कोरोना के केसेज फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दिल्ली की भी हालात इससे ज्यादा अलग नहीं है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1200 से ज्यादा केसेज सामने आए है. स्थिति को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. इसी के तहत दिल्ली के सड़को पर स‍िव‍िल ड‍िफेंस वॉल‍िट‍ियर्स भी तैनात कर दिए गए हैं. इस दौरान त्यौहारों को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहने रखने की अपील भी की जा रही है. देखें पंकज जैन की ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement