देशभर में कोरोना के केसेज फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दिल्ली की भी हालात इससे ज्यादा अलग नहीं है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1200 से ज्यादा केसेज सामने आए है. स्थिति को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. इसी के तहत दिल्ली के सड़को पर सिविल डिफेंस वॉलिटियर्स भी तैनात कर दिए गए हैं. इस दौरान त्यौहारों को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहने रखने की अपील भी की जा रही है. देखें पंकज जैन की ग्राउंड रिपोर्ट.