scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में संक्रमण दर में आई कमी, मृतकों की संख्या अब भी चिंता का विषय

Delhi में संक्रमण दर में आई कमी, मृतकों की संख्या अब भी चिंता का विषय

दिल्ली में कोरोना के केस घटे हैं. संक्रमण दर भी कम हुई है. लेकिन मृतकों की संख्या अब भी चिंता का सबब बनी हुई है. आंकडों कें अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 6430 नए मामले आए जबकि 337 मरीजों की मौत हुई.हालांकि कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार बार-बार वैक्सीन की कमी की दलील देकर जल्द वैक्सीन देने की मांग कर रही है. वहीं बीजेपी केजरीवाल सरकार पर वैक्सीन को लेकर भी ऑक्सीजन की तरह ही पॉलिटिक्स करने का आरोप लगा रही है. देखें वीडियो.

Delhi registers about 6430 new cases of corona and 337 deaths in the last 24 hours. However, the controversy over vaccination in Delhi is increasing among the falling cases of the corona. The Delhi government has been repeatedly demanding the vaccine from the center. At the same time, the BJP is accusing the Kejriwal government of politicizing the shortage of vaccines issue. Watch video.

Advertisement
Advertisement