scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 7745 नए केस

Delhi में टूटा Coronavirus का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 7745 नए केस

बढ़ती सर्दी और त्योहारी सीजन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के मामलों में दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,745 नए कोरोना मामले सामने आए और एक दिन में यह सबसे ज्यादा दर्ज पॉजिटिव केस की संख्या है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 6 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के रिकॉर्ड 7,745 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 77 मरीजों की मौत भी हो गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 6,069 मरीज ठीक भी हुए हैं.

The national capital reported 7,745 coronavirus cases in the last 24 hours - the highest number of cases since the pandemic reached the city earlier this year. This was the second time the number of per day COVID-19 cases in Delhi breached the 7,000-mark; the first was on November 6 with 7,178 cases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement