दिल्ली में कोरोना के मौतों में पिछले कुछ दिनों में लगातार कमी दिख रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार से कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को गलत बता रही है. उन्होंने कहा कि एमसीडी और दिल्ली सरकार के आंकड़ों में 9 हजार मामलों का फर्क है. साथ ही उन्होंने दिल्ली में कम हो रहे कोरोना टेस्टिंग और सरकार की तरफ कोविड से मृत हुए व्यक्तियों के मुआवजे की राशि पर भी सवाल उठाया है. देखें वीडियो.