दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए गुरुवार से किसी भी सेंटर पर को-वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा. दरअसल दिल्ली में 18-44 उम्र वालों के लिए एक भी दिन की को-वैक्सीन नहीं बची है. इसलिए को-वैक्सीन वाले वैक्सीनेशन सेंटर अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे. इससे पहले बुधवार को आजतक संवाददाता ने पाया कि दिल्ली के मोतीबाग वैक्सीनेशन सेंटर सन्नाटा पसरा हुआ है. वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज का कहना है कि हमारे यहां वैक्सीन का स्टॉक ही नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से आज के दिन कोई स्लॉट बुक ही नहीं हुआ, जिसकी वजह से कोई नहीं आया. देखें वीडियो.