scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi को नही मिली केंद्र से वैक्सीन! आज से बन्द हुए 18+ के vaccination centre, देखें

Delhi को नही मिली केंद्र से वैक्सीन! आज से बन्द हुए 18+ के vaccination centre, देखें

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच 18-44 ग्रुप के लिए वैक्सीनशन प्रोग्राम को रोक दिया गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार से उन्हें वैक्सीन नहीं मिली है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दिल्ली को अब तक कोवैक्सीन के 1 लाख 50 हजार डोज मिले हैं. तो वहीं कोविशील्ड के 6 लाख 67 हजार मिले हैं. देखें आजतक संवाददाता पंकज जैन की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement