scorecardresearch
 
Advertisement

हाथ जोड़कर सरकार से अपील, कैंसल किए जाएं CBSE एग्जाम: Arvind Kejriwal

हाथ जोड़कर सरकार से अपील, कैंसल किए जाएं CBSE एग्जाम: Arvind Kejriwal

देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में बढ़ोतरी होना बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आ गई है और हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में 11491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें. हर नियम का पालन करते हुए ही घर से बाहर निकलें. मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए. केजरीवाल बोले कि मौजूदा हालात को देखते हुए यही बेहतर फैसला है. देखें वीडियो.

Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Tuesday requested the Centre to cancel the CBSE board exams in view of recent surge in Covid-19 cases. According to the revised date sheet for CBSE board exams 2021, the Class 10 exams would be held between May 4 and June 7 and those for Class 12 would be held between May 4 and June 15.

Advertisement
Advertisement