scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: दिल्ली का हाल बेहाल, दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा मामले

कोरोना: दिल्ली का हाल बेहाल, दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा मामले

कोरोना के कारण दिल्ली का हाल बेहाल है. आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में हैं. यहां एक दिन में कोरोना के मामले औसतन 8000 तक पहुंच जा रहे हैं. इसके कारण ब्राजील का साओ पाउलो और अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भी दिल्ली से काफी पीछे छूट गए हैं जहां कभी कोरोना से त्राहिमाम हो रहा था. बावजूद इसके कि दिल्ली आज कोरोना के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है, दिल्ली सरकार को लगता है कि तबाही के बुरे दिन निकल चुके हैं. सरकार के दावे के विपरीत अभी तो आलम ये है कि कोरोना के वायरस दिल्ली में जितना फैल रहे हैं, उतना दुनिया के किसी शहर में कभी भी नहीं रहे. दिल्ली में 11 नवंबर को कोरोना मरीजों की संख्या 8593 हो गई. ये संख्या अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले 13 अगस्त को साओ पाउलो में कोरोना के 7063 मरीज सामने आए थे. तीसरे नंबर पर अमेरिका का न्यूयॉर्क रहा है.

Delhi's November surge in coronavirus cases is not just the worst that India has seen, but it is also likely the worst spike in cases that any city in the world has seen yet. Delhi's daily Covid numbers on several days are among the 10 worst days experienced by any city globally.

Advertisement
Advertisement