scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार का सिस्टम फेल, हालात संभल नहीं रहे तो बताएं, केंद्र के अफसरों को दें निर्देश: HC

Delhi सरकार का सिस्टम फेल, हालात संभल नहीं रहे तो बताएं, केंद्र के अफसरों को दें निर्देश: HC

दिल्ली के अस्पतालों के ऑक्सीजन संकट किसी से छिपा नहीं है. जनता फिलिंग सेंटर से अस्पतालों के बीच झूल रही है. इस समस्या का समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहाय जिससे नाराज होते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने एक के बाद एक कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपका सिस्टम पूरी तरह फेल है. किसी काम का नहीं है। सिस्टम ठीक कीजिए. अगर आपके अधिकारी हालात को संभाल नहीं सकते तो बताइए. हम तब केंद्र के अधिकारियों को लगाएंगे. लोगों को हम मरने नहीं दे सकते. देखें वीडियो.

The oxygen crisis of Delhi's hospitals is not hidden from anyone. Now High Court reprimanded the Delhi government and said that your system has completely failed. If your officers cannot handle the situation, then tell me. We will then will give this responsibility to the officers of the Center. We cannot let people die. Watch the video.

Advertisement
Advertisement