देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 3 लाख के पार है. आज एक दिन में 3 लाख 32 हजार नए केस आए हैं. जबकि 2, 263 संक्रमितों की मौत हुई है. देश के तमाम राज्यों में स्थिति बिगड़ती जा रही है. सबसे गंभीर हालत महाराष्ट्र की है जहां 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. दिल्ली का भी हाल बुरा है. राजधानी में 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए. यूपी और अन्य राज्यों में भी विकट हालात हैं. देखें वीडियो.
COVID-19 cases rising at an unprecedented pace in the country. From three consecutive days, more than 3 Lakhs of Coronavirus cases have been reported. In the last 24 hours 3 Lakhs, 32 thousand cases have been registered, while 2,263 dies due to the infection. As the COVID-19 crisis rises, Hospitals in Delhi have once again raised concerns over the shortage of oxygen. Watch the video to know more.