दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. कोरोना के नए केस घटकर 200 के नीचे आ गए हैं. बीते 24 घंटे में 131 नए मरीज ही आए हैं, जबकि 16 की मौत हुई है. 22 फरवरी के बाद सोमवार को यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर मौत की बात करें तो सोमवार का यह आंकड़ा 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मामले हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 0.22% है जो 21 फरवरी के बाद सबसे कम है. यानी कोरोना पॉजिटिव मामलों की दर में भी कमी आई है. देखें
Continuing the declining trend in daily spike, Delhi on Monday reported 131 fresh cases of Covid-19 and 16 deaths due to the virus. The fresh spike of 131 cases in the last 24 hours is Delhi's lowest single-day jump since February 22. Monday's toll of 16 fresh deaths is also Delhi's lowest single-day count of Covid fatalities since April 5.