scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार ने Oxygen के लिए बनाई खास टीम, देखें क्या है तैयारी

Delhi सरकार ने Oxygen के लिए बनाई खास टीम, देखें क्या है तैयारी

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. इसके चलते राज्य सरकार ने एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी हो गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस समय दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत 700 टन की है और हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है. कल 10 टन केंद्र सरकार ने और आवंटित किया है. यानी कुल 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के लिए एक खास टीम बनाई है जो इसके ट्रांसपोर्ट से लेकर खपत पर निगरानी रखेगी. देखें वीडियो.

The ongoing lockdown in Delhi has been extended by another week owing to the surge in the Covid-19 cases and the unabated severity of the virus. The curbs imposed last week in Delhi will now continue till May 3. Before the extension, the lockdown was scheduled to end at 5 am on April 26. Amid ongoing lockdown, Delhi is facing an acute oxygen shortage. Delhi government has formed a special team for oxygen supply. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement