scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Corona के सामने सिस्टम लाचार, अस्पताल के बाहर परिजन बेहाल

Delhi: Corona के सामने सिस्टम लाचार, अस्पताल के बाहर परिजन बेहाल

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ 5 दिनों में हर रोज नए मरीजों की संख्या अब दोगुने से भी ज्यादा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 25,462 नए केस मिले हैं. जबकि 161 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बुरी तरह प्रभावित किया है. अस्पतालों में बेड की कमी है. ऑक्सीजन की भी कमी है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ये मान रहे हैं कि दिल्ली के कोविंड अस्पतालों में अब सिर्फ ICU के 100 बेड ही बचे हैं. देखें वीडियो.

India on Sunday recorded the biggest ever covid spike with over 2 lakh sixty thousand cases. This despite measures like corona curfew and weekend lockdown introduced by several states. Delhi reported 25,462 new cases in 24 hours and 161 people died. COVID-19 situation is turning grim with each passing day. Hospitals running out of beds, medicines. Is healthcare infrastructure on verge of collapse? Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement