scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की दूसरी लहर सुस्त पड़ी, दिल्ली-महाराष्ट्र ने की अनलॉक की तैयारी

Corona की दूसरी लहर सुस्त पड़ी, दिल्ली-महाराष्ट्र ने की अनलॉक की तैयारी

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर सुस्त पड़ रही है. वायरस का प्रकोप कम होते जा रहा है. ऐसे में कई राज्य अब अनलॉक की तैयारी करने में लगे हैं. हालांकि, लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं हैं. बल्कि आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए कुछ क्षेत्रों में छूट दी जाएगी. दिल्ली और महाराष्ट्र में अनलॉक के लिए सरकार की तैयारी क्या है, देखें वीडियों.

COVID-19 second wave is weakening across the country. Daily cases are declining and more people getting healthy after infection. There has been a steep decline in the cases of coronavirus. Maharashtra and Delhi recording fewer cases. In the last 24 hours, Delhi has recorded 956 cases. Delhi-Maharashtra extends COVID restrictions with new guidelines. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement