CUET 2022 : संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा करीब आने के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला चाहने वाले छात्रों की शिकायत है कि उन्हें परीक्षा के नए स्वरूप के बारे में जानकारी नहीं है. CUET या CUET-UG का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 15 जुलाई से 10 अगस्त तक करेगी. CUET के प्रथम संस्करण के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. छात्रों का हालांकि कहना है कि एनटीए ने CUET स्नातक के लिये सोमवार को एडवांस्ड एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया है, जो काफी देर से किया है. दिल्ली की रहने वाली राम्या शुक्ला (18 वर्ष) दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला चाहती हैं. राम्या का कहना है कि परीक्षा के स्वरूप को लेकर छात्रों में घबराहट है.