scorecardresearch
 
Advertisement

Singhu Border में सनसनीखेज कत्ल, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- इस कारण की गई हत्या

Singhu Border में सनसनीखेज कत्ल, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- इस कारण की गई हत्या

सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या की जांच जारी है लेकिन संयुक्त किसान मोरचा की चिंता बढ़ गई है. किसान संगठनों पर जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योकि हत्या की वारदात आंदोलन वाली जगह ही हुई है. इस वारदात के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आनन-फानन में बैठक की और अपनी ओर से एक विस्तृत बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि इस घटना की जिम्मेवारी निहंगों के एक समूह ने ले ली है और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी करने की कोशिश के कारण किया गया है. अब कई दल किसान संगठनों पर निशाना साध रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The investigation of the murder on the Singhu border is going on. The incident of murder has taken place at the site of the farmers' protest so farmers' organizations are being questioned. The United Kisan Morcha issued a detailed statement on its behalf. In the statement, the United Kisan Morcha has told the reason behind this incident. Watch this report.

Advertisement
Advertisement