पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को दिल्ली में नम आंखों से आखिरी विदाई दी गई. दानिश सिद्दीकी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. अफगानिस्तान से कल शाम जब उनका पार्थिव शरीर जामिया नगर स्थित उनके घर लाया गया तो आखिरी दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग उमड़ पड़े. कंधार में तालिबान और अफगान संघर्ष की कवरेज के दौरान दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में नमाज-ए-जनाजा के बाद दानिश को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दानिश का शव दिल्ली पहुंचने पर पिता ने उसे रिसीव किया. देखें
Indian photojournalist Danish Siddiqui, who was killed in clashes that broke out in Afghanistan's Kandahar, was laid to rest on Sunday at the Jamia Millia Islamia graveyard in New Delhi. A sea of mourners gathered to pay their last respects. Watch video to know more.