scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: कैसा है Ramlila Maidan में शुरू हुआ 500 ICU बेड का Hospital? देखें

Delhi: कैसा है Ramlila Maidan में शुरू हुआ 500 ICU बेड का Hospital? देखें

दिल्ली में कोरोना के मामलों के बीच रामलीला मैदान में 500 बेड का फौरी अस्पताल शुरू हो गया है. केजरीवाल सरकार का दावा है कि हालात को देखते हुए पूरी रफ्तार में अस्पताल बना है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आइसीयू बेड की बहुत ज्यादा कमी रही है. इसे देखते हुए यह अस्पताल तैयार किया गया है. आजतक संवाददाता रामलीला मैदान के इस अस्पताल में पहुंचे. इस अस्पताल में एक ऑक्सीजन स्टोरज प्लांट भी तैयार किया गया है. इस वीडियो में देखें रामलीला मैदान के अस्पताल की क्या है खासियत.

Keeping in view the surging coronavirus cases, the Delhi government has set up a hospital with 500 ICU beds at historic Ramlila Maidan to treat Covid patients. This hospital has an oxygen storage plant. Watch ground report from the hospital.

Advertisement
Advertisement