साइंटिस्ट का कहना है कि दिल्ली में सांस लेना मौक की सजा से कम नहीं है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए हम स्टबल बर्निंग को पूरा का पूरा जिम्मेदार मानते आए है. लेकिन ये सच नहीं है. इसके पीछे कई और वजहें हैं. बता दें कि- वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है. सरकार विभाग के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण के कारण के बारे में बताएंगे. हम बताएंगे की स्टबल बर्निंग के अलाला ऐसे और कौन-कौन से फैक्टर हैं, जिनसे दिल्ली धुंधली हो जाती है.