दिल्ली के प्रदूषण में आज थोड़ा सुधार है लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति नहीं कि जिसे बहुत अच्छा कह सकें. संकट पर आज केंद्र सरकार की आपात बैठक होने वाली है. कल सुप्रीम कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए आपात बैठक करने का फरमान दिया था. दिल्ली का लुटियंस जोन भी प्रदूषण की जबरदस्त मार झेल रहा है. हाल ये है कि विजय चौक से इंडिया गेट दिखाई नहीं दे रहा है और राष्ट्रपति भवन धुंधला नजर आ रहा है. यहां प्रदूषण को लेकर जागरूकता भरे पोस्टर लगाए गए हैं. देखें
The air quality in Delhi has started deteriorating again after showing marginal improvement on Monday morning. According to the CPCB the overall AQI of Delhi reached 389 at 8 am on Tuesday, November 16.