scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Fire: फैक्ट्री की भीषण आग में ज‍िंदा जले मजदूर, शवों की पहचान भी मुश्क‍िल

Delhi Fire: फैक्ट्री की भीषण आग में ज‍िंदा जले मजदूर, शवों की पहचान भी मुश्क‍िल

दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में कल देर शाम भीषण आग लग गयी. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है. आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर तक नज़र आ रही थीं.

Advertisement
Advertisement