scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: मंगोलपुरी ही नहीं, पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी चला MCD का बुलडोजर!

Delhi: मंगोलपुरी ही नहीं, पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी चला MCD का बुलडोजर!

कहीं दीवार गिराई, तो कहीं चबूतरा तोड़ा गया, कहीं दुकानों के अगले अगले हिस्से ढहा दिये गये. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था और करीब 11 बजे बुलडोजर गलियों में दाखिल हुआ तो सड़क किनारे अतिक्रमण साफ होते चले गए. अवैध निर्माण गिरे तो धूल का गुबार नजर आने लगा. मंगोलपुरी में एमसीडी की इस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार हंगामा भी हुआ. पुलिस और विधायक के बीच जमकर बहस हुई. विधायक मुकेश अहलावत के मुताबिक 90 फीसदी अवैध निर्माण पुलिस के साथ बातचीत के बाद लोगों ने खुद हटा दिए हैं. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी बुलडोजर काम पर नजर आया. घरों के बाहर फुटपाथ तक बढ़ाकर बनाई गईं फैंसिंग और चार दीवारी ढहाई गई.

The roadside encroachments were cleared with the help of a bulldozer in the Mangolpuri area of Delhi. There was a loud uproar in Mangolpuri against this action of MCD. There was a fierce argument between the police and the MLA. Bulldozer also came into action in New Friends Colony. Watch this report.

Advertisement
Advertisement